एम डी यू में एम जे एम सी की प्रवेश सूचना

महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग में मास्टर ऑफ जनर्लिज्म एण्ड़ मॉस कम्युनिकेशन (एम जे एम सी) पाठ्यक्रम में सत्र 2012-2013 की प्रवेश सूचना जारी हो चुकी है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 29 जून तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। तदुपरांत, कंप्युटर-जनित आवेदन पत्र विभाग में 7 दिन तक जमा कराना होगा। प्रवेश परीक्षा 16 जुलाई को आयोजित की जाएगी। पाठ्यक्रम विवरण विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए डीडीई भवन के प्रथम तल पर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में संपर्क किया जा सकता है।

 



Our Mass-Communication.in Helpline Number is 09350007111

Related posts